पाकिस्तान में हिंदुओं की बहू बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं : राज कुमार शर्मा

0
48

अमृतसर 6 नवंबर (राजिंदर धानिक) : अमृतसर अखिल भारत हिन्दू महासभा  ने पाकिस्तान में हिंदू धार्मिक स्थानों व मंदिरों पर हो रहे हमलों की सख्त शब्दों में निंदा की ओर कहा कि भारत सरकार इस मामले को पाकिस्तान सरकार के साथ उठाये और पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं के जानमाल की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए ।अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं के मानवीय अधिकारों का वहां के कट्टरपंथियों की ओर से खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। हिंदुओं की बहू बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं  है ।पाकिस्तान की पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है कुछ दिन पहले ही सिंध प्रांत में हिंदुओं के मंदिर पर हमला करके वहां तीन मूर्तियों को मुसलमान कट्टरपंथियों ने क्षति पहुंचाई है जिससे पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों के परिवार के सदस्यों में काफी दहशत है ।हिंदू लड़कियों का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है जो किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा ।राज कुमार शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ धार्मिक अन्याय होता है तो हिंदू महासभा शांत होकर नहीं बैठेगी पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हिंदू महासभा अंतरराष्ट्रीय अदालत में भी जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY