कैप्टन सरकार अपने वायदे पूरे करके अध्यापकों को करें रेगुलर

0
59

 

अमृतसर 5 सितंबर (राजिंदर धानिक) – गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स यूनियन जिला कमेटी द्वारा बजिंदर सिंह वडाली की प्रधानगी में एक मीटिंग की गई और यह मांग की गई कि हरेक अध्यापक के लिए अच्छा वेतन रेगुलर सेवाएं और पूरी पेंशन देकर अध्यापक का सम्मान करें सरकार ताकि अध्यापक दिवस पर अध्यापक सनमान महसूस कर सके। जारी एक बयान में महासचिव राकेश धवन ने कहा कि आज हजारों टीचर्स बतौर वालंटियर पिछले कई सालों से बहुत ही मामूली वेतन पूरी अध्यापन सेवाएं निभाने के लिए मजबूर हैं सरकार उनको बनता वेतन देने के लिए तैयार नहीं है । एन एस क्यू एफ टीचर की गर्दन प्राइवेट कंपनियों को पकड़ाई है। उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम भी बड़ी ठगी है इसलिए सरकार यह लूट बंद करके बढ़िया सेवाएं टीचर्स को दें तब ही अध्यापक दिवस मनाना सही है वरना यह सब झूठ की वाह-वाह है। इस मौके बलकार वल्टोहा ने कहा कि समय की सरकार सब कुछ व्यापारी हाथों में देकर मेहनती लोगों को लूट रही है। कैप्टन सरकार को किए वादे पूरे करके कच्चे अध्यापकों से की सेवाएं रेगुलर करनी चाहिए और हर एक टीचर्स को पूरा वेतन में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करनी चाहिए ।इस मौके हरदेव भकना कुलदीप कुमार सुखदेव सिंह सुखचैन सिंह युद्धवीर सहित कई अध्यापक उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY