नशा-मुक्त पंजाब बनाने तक नहीं थमेगे कंग्रेस सरकार के खिलाफ़ भाजपा के आन्दोलन : शर्मा
जहरीली शराब कांड की सी.बी.आई. जाँच की मांग का कैप्टन को मांग-पत्र देने जा रहे भाजपा नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमृतसर 21 अगस्त ( पवित्र जोत) – प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में पंजाब के शीर्ष भाजपा नेतृत्व द्वारा प्रदेश में जहरीली शराब कांड की सी.बी.आई. जाँच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास पर धरना देने के लिए जाते भाजपा नेता कैप्टन मुर्दाबाद व नशे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े तो पुलिस ने उन्हें जबरन रोकने की कोशिश की I हालात बेकाबू होते पुलिस ने भाजपाइयों को गिरफ्तार कर लिया और सैक्टर-34 के पुलिस स्टेशन ले गई I
अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहाकि पंजाब में शराब माफिया कांग्रेस सरकार के सरंक्षण में चल रहा है और कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास एक्साईज व गृह विभाग दोनों हैं I शर्मा ने कहाकि कैप्टन द्वारा बुलाई गई आल पार्टी मीटिंग में भी प्रदेश में बढ़ चुके नशे का मुद्दा भाजपा द्वारा उठाया गया था, लेकिन कैप्टन ने इसे नजर-अंदाज कर दिया I जिसका नतीजा यह हुआ कि लॉक-डाउन के दौरान शराब माफिया द्वारा जम कर अवैध व नकली शराब का कारोबार सरकार व पुलिस की नाक के नीचे किया गया I शर्मा ने कहाकि नशे के इस संबंध में कांग्रस के विधायकों व सांसदों ने भी कैप्टन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े किये I पर बदकिस्मती यह रही कि कैप्टन सरकार ने इस मामले में कोई कारवाई नहीं की और नतीजा यह हुआ कि पिछले करीब महीने भर में जहरीली शराब से 128 लोगों का सरकारी कत्ल कर दिया गया और यह अभी भी जारी है I तरनतारन के गाँव पंडोरी में पिछले दों दिनों में फिर दो लोगों की मौत हुई है I इससे साफ़ है कि कैप्टन व पुलिस दोनों ही प्रदेश में नशे पर नकेल लगाने पर नाकाम साबित हो रहे है I शर्मा ने कहाकि कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने विरुद्ध उठ रही भारतीय जनता पार्टी की आवाज को दबाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सकते I
अश्वनी शर्मा ने सवाल किया कि आखिर कैप्टन अमरिंदर सिंह शराब कांड की सी.बी.आई. जाँच करवाने से क्यूँ डरते हैं ? शर्मा ने कहाकि पंजाब की जनता को अब कांग्रेस पर विश्वास नहीं है I शर्मा ने जहरीली शराब से हुई सभी मौतों के लिए कैप्टन को जिम्मेवार ठहराते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग कीI
अश्वनी शर्मा ने कहाकि पंजाब में भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन 125 लोगों की मौत के संबंध में नहीं, बल्कि यह पंजाब की नौजवानी को बचाने के लिए है I शर्मा ने कहाकि भाजपा पहले दिन से ही इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करती आ रही है और यह प्रदर्शन आगे भी लगातार जारी रहेंगे तथा कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन को जनता का भरपूर सहयोग मिला है I
इस अवसर पर इस अवसर पर राष्टीय भाजपा सचिव तरुण चुघ, पूर्व कैनिनेट मंत्री विजय सांपला, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता, डॉ. सुभाष शर्मा, मलविंदर सिंह, पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल, डॉ. बलदेव राज चावला, मनोरंजन कालिया, मास्टर मोहन लाल, अनिल जोशी, अरुणेश शाकर, सुरजीत ज्याणी, तीक्ष्ण सूद, राजिंदर मोहन सिंह छीना, के.डी. भंडारी, विधायक अरुण नारंग, दिनेश बब्बू, सीमा देवी, सुखपाल सिंह नन्नू, जंगी लाल महाजन, सुखजीत कौर शाही, परमिन्दर शर्मा, प्रवीन बंसल, नरेंदर परमार, श्रीमती उमेश शाकर, राकेश गिल, अनिल सच्चर, अरविन्द मित्तल, रीना जेटली, श्रीमती सुनीता गर्ग, राहुल महेश्वरी, शिवराज चौधरी, गुरदेव शर्मा (देबी), रविंदर अरोड़ा, मेजर रविंदर सिंह शेरगिल, भाई परमजीत सिंह, जनार्दन शर्मा, राकेश गोयल, अजय अरोड़ा आदि उपस्थित थे I