जिले के अंदर अब 486 एक्टिव केस
अमृतसर 16 अगस्त ( पवित्र जोत) – क्रोना वायरस की महामारी के चलते जिले में मिशन फतेह के तहत आज 20 और मरीज कोविड-19 के विरुद्ध जंग जीत अपने अपने घर को वापस पहुंच गए हैं। आज जिले में 20 केस अन्य पॉजिटिव पाए गए हैं और 4 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
यह जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ नवदीप सिंह ने बताया कि हालांकि यह कोविड-19 के विरुद्ध जंग में बड़ी कामयाबी है लेकिन इसके अलावा जंग जीतने के लिए हमें सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है। उन्होंने अपील की है कि करो ना वायरस से बचने के लिए एक दूसरे से आपसी दूरी बनाकर रखें और मुंह पर मास्क जरूर पहने इसके साथ ही अपने हाथों को बार-बार साबुन से साफ करते रहे और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें।
उन्होंने बताया कि जिले में अब 486 एक्टिव केस है और अब तक 2165 लोग सही होकर अपने घर को वापस जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि महामारी से घबराने की जरूरत नहीं है केवल से विभाग द्वारा दी गई सावधानियों की पालना करके इस पर जीत प्राप्त की जा सकती है।