धन गुरू रामदास जी लंगर सेवा द्वारा ज़रूरतमंदों की मदद प्रशंसनीय प्रयास: डी.सी.

0
52
शिवदुलार सिंह ढिल्लों डिप्टी कमिशनर अमृतसर धन गुरू रामदास जी लंगर सेवा की तरफ से लगाए जा रहे लंगर को आम लोगों में बांटते हुए।

संस्था की तरफ से अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर निशुल्क लंगर की व्यवस्था

अमृतसर, 30 जुलाई (पवित्रजोत): धन गुरू रामदास जी लंगर सेवा ज़िला होशियारपुर की तरफ से वीरवार को अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रतिदिन लगने वाले लंगर की शुरुआत की गईे। इस लंगर का उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों की तरफ से किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस संस्था की तरफ से प्रदेश में 25 अस्पतालों में निशुल्क लंगर की सेवा की जा रही है और ज़रूरतमंदों को तीनों समय का खाना निशुल्क मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस लंगर सेवा संस्था की तरफ से प्रतिदिन करीब 72000 संगतों के लिए लंगर तैयार किया जाता है। ढिल्लों ने बताया कि इस संस्था की तरफ से आज अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर जरूरतमंद लोगों के लिए फ्री लंगर की सेवा शुरू की गई है जो कि बहुत ही प्रशंसनीय प्रयास है। उन्होने बताया कि इस संस्था की तरफ से अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और हश्यारपुर के रेलवे स्टेशनों साथ साथ बस स्टैंड में भी ज़रूरतमंदों के लिए लंगर लगाया जा रहा है। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी दौरान भी पंजाब प्रदेश में आम जनता को रोटी का प्रबंध करने में मुश्किल पेश आ रही थी उस समय भी इस संस्था की तरफ से प्रतिदिन करीब 1,80,000 संगतों के लिए लंगर तैयार करके 30 गाड़ियों के द्वारा पूरे पंजाब में पहुँचाया जाता था जिस पर प्रतिदिन करीब 12 लाख रुपए ख़र्च किया जाता था।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर की तरफ से कोविड-19 महामारी से बचने के लिए लोगों में मास्कों की बाँट की गई और खुद ज़रूरतमंदों को मास्क लगाए। उन्होंने कहा कि जिले में जरूरतमंद लोगों को जल्दी ही पंजाब सरकार की तरफ से दिए गए मास्कों की बाँट की जाएगी। उन्होंने इस मौके कोरोना से बचने के लिए लोगों के साथ विचार सांझे किये। इस अवसर पर मैडम अलका कालिया एस.डी.एम मजीठा और बूटा सिंह लंगर सेवा संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY