गुरू नगरी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1300

0
104

सोमवार को 1 कोरोना मरीज़ की मौत, 28 नये मामले आए सामने

अमृतसर, 20 जुलाई (पवित्रजोत): बढ़ रहे कोरोना वायरस के चलते गुरू नगरी में कोरोना मरीज़ों का अंकड़ा 1300 पहुंच गया है। सोमवार को 1 कोरोना मरीज की मौत हो गई है जबकि 28 कोरोना के साथ संबंधित नये पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न इलाकों बाबा बकाला, दोलानंगल, वी.पी.ओ. चब्बा, रायेपुर अजनाला, जफरकोट अजनाला, फताहपुर, बी.सी. राधा स्वामी रोड़ बैक्साईड ग्राउंड, बी.सी. राधा स्वामी रोड गंघी ग्राऊंड, गोपाल नगर, न्यू कोट आत्मा राम, महां सिंह गेट, गुरू गोबिंद सिंह नगर, बी डवीजन, चक्कबाला जगदेव खुर्द, फतेहगढ़ चूड़िया रोड़, कृष्णा नगर, आई.टी.सी. कंपनी जेल रोड़ से 1-1 जबकि गोपाल नगर से 2 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं। इसके इलावा पहले से ही कोरोना पाजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से ग्रीन एवीन्यू, कृष्णा नगर, ग्रीन फील्ड मजीठा रोड 1-1 जबकि साहिबजादा फतेह सिंह कालोनी और भवानी नगर मजीठा रोड़ से 3-3 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही आज सुल्तानविंड पिंड के रहने वाले 62 वर्षीय बलबीर सिंह की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है।
इसके साथ अब तक अमृतसर में कुल 1300 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए जा चुके हैं, जिनमें से 992 लोगों के ठीक होने उपरांत उन को छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है जबकि 244 एक्टिव केस हैं। इसके साथ ही अब अमृतसर में कोरोना के साथ मरने वालों की संख्या 64 हो गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY