अमृतसर (पवित्रजोत): 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस को समर्पित 3 जून बुधवार को सिवल सर्जन डा. जुगल किशोर की अध्यक्षता में विश्व तम्बाकू दिवस सिवल सर्जन कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डा. जुगल किशोर ने कहा कि तंबाकू जानलेवा है और कोविड-19 दौरान तंबाकू का सेवन और भी खतरनाक हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन अनुसार विश्व में 12 प्रतिशत मौतें दिल की बीमारियों के साथ होती है, जिसका कारण एक्टिव व पैसिव समोकिंग है। एक्टिव समोकिंग का मतलब जो लोग खुद सिगरेट पीते हैं और उन पर तम्बाकू के बुरे प्रभाव असर करते हैं और पैसिव समोकिंग में जो लोग खुद सिगरेट नहीं पीते वह किसी सिगरेट पीने वाले के सम्पर्क में रहते हैं और जाने-अनजाने में बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। उन्होने कहा कि तम्बाकू के धुएँ में लगभग 40,000 तरह के कैमिकल होते हैं, जिनसे अलग-अलग तररह का कैंसर होता है।
डा. करण मेहरा जिला नोडल अधिकारी तंबाकू प्रोग्राम ने अन्य जानकारी देते हुए कहा कि आज की इस वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य छोटी आयु में तंबाकू के सेवन को रोकने बारे जागरुक करना है। इस अवसर पर डिप्टी मास मीडिया अधिकारी अमरदीप सिंह, समूह ब्लाक एजूकेटर व अन्य स्टाफ उपस्थित था।