अमृतसर 3 सितम्बर (पवित्र जोत): रायन इंटरनैशनल स्कूल अमृतसर के चेयरमैन डाक्टर आगस्टीन एफ पिंटो और डायरैक्टर मैडम डाक्टर ग्रेस पिंटो ने सभी को अध्यापक दिवस की बहुत बहुत बधाई दी। 5 सितम्बर भारत के दूसरे राष्ट्रपति और एक प्रसिद्ध अध्यापक और दार्शनिक शिक्षा में उनके योगदान के लिए डाक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस के मौके पर अध्यापक दिवस मनाया जाता है इस मौके उनको श्रद्धांजली देते हैं। हम यिशू ईसा मसीह के बहुत धन्यवादी हूँ कि वह हमारे मार्गनिरदेशक और गुरू हैं।
वर्तमान काल में इस मुश्किल घड़ी में आनलाइन शिक्षा जारी है। अध्यापकों ने विद्यार्थियों को हर मुश्किल को हल करने के लिए रणनीति तैयार करके यह शिक्षा प्रक्रिया में बहुत जान डाली है। इस प्रक्रिया ने विद्यार्थियों के लिए भी बहुत ही अलग अलग ढंगों के साथ शिक्षा ग्रहण करने का मौका प्रदान किया है और अध्यापकों ने भी बहुत ही तरीकों के साथ बच्चों की मुश्किलों को हल करने के तरीके ढूँढे हैं। एक अध्यापक जो कि न सिर्फ़ ज्ञान का सूत्रधार है वह एक मार्ग दर्शक, दोस्त और एक आदर्श भी है। एक अध्यापक मानवीय कदरों कीमतों को बहुत अच्छी तरह समझता है। एक छोटे बच्चे को बुनियादी कदरों -कीमतों को समझना बहुत ज़रूरी है जो कि अध्यापक उन को बहुत अच्छी तरह समझा सकता है जिसके साथ उनको ज़िम्मेदार नागरिक बनने में बहुत सहायता मिलती है। विद्यार्थियों को एक दूसरे के साथ मिल कर काम करने की प्रेरणा देने के लिए अध्यापक सबसे महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने इस मौके पर सभी अध्यापिका को दिवस की बहुत बहुत बधाई दी।