सरदूल सिकंदर पंजाब पंजाबियत व पंजाबी भाईचारे के अग्रदूत थे : चुघ

0
65

अमृतसर 24 फरवरी (पवित्र जोत) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ ने पंजाबी मां बोली को अपने गीतों के जरिए विश्व भर में अलग पहचान देने वाले मशहूर पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर के निधन से पंजाब में शोक की लहर दौड गई।
चुघ ने कहा की सरदूल सिकंदर ने पंजाबी गायकी को एक मुकाम तक पहुंचाया । उन्होनें बहुत छोटे स्तर से गायन शुरू किया और फिर देश विदेश में नाम कमाया। गायकी के अलावा कई फिल्मों में भी उन्होनें अपनी एक्टिंग से नाम कमाया। सरदूल सिकंदर के निधन से पंजाबी म्युजिक इंडस्ट्री को काफी बढा झटका लगा है।
चुघ ने कहा की भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे। उनके परिवार को इस दुःख को सहने की असीम शक्ति दे। उन्होेनें कहा की भारतीय जनता पार्टी सरदूल सिकंदर के परिवार के साथ चट्टान की तरह खडी है।
चुघ ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से मांग करते हुये कहा की मशहूर पंजाबी सिंगर सरदूल सिंकंदर के निधन पर पंजाब में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित करें व उनके पेतृक स्थान को यादगार के रूप् में बनाने के लिऐ आदेश जारी करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY