मोदी सरकार की नीतियों से जनता को कार्यकर्ता करवाएं जागरूक: तरुण चुग

0
44

अमृतसर, 4 अगस्त (राजिंदर धानिक) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में जबसे माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से उन्होंने जनहितैषी नीतियों का अम्बार लगा दिया है। आम जीवन का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा है जिससे सम्बंधित नीतियां/अभियान आदि नहीं बनाई गईं हों। परंतु इन नीतियों का सार्थकता तब है जब इसके लाभ जन-जन तक पहुंचे। श्री चुग ने इसी उद्देश्य से अपने संबोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी कि नीतियों से देश के हर नागरिक को अवगत कराने एवं जागरूक कराने के लिए भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाएं।

चुघ ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी संगठन की अग्रिम सेना हैं, और मोदी सरकार के लोकहित के फैसलों को जनता तक पहुंचाना उनका प्रथम दायित्व है। चुग ने कहा कि मोदी की इसमें कोई दो राय नहीं कि केन्द्र सरकार की अनगिनत जनहितैषी नीतियां व कानून जनता को राहत प्रदान कर रही हैं।

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि 2014 से अब तक माननीय मोदी जी के जनहितैषी उपलब्धियों पर एक नजर डालने पर अभूतपूर्व आंकड़ें देखने को मिलते हैं। अबतक पीएम उज्जवला योजना के अन्तर्गत 8,03,39,993 गैस कनेक्शन, 36,74,41,809 एलईडी बल्ब वितरित किए गए। 2,81,69,724 घरों में बिजली से रौशन किया गया। 427600000 लाभार्थियों को पीएम जनधन योजना का लाभ मिला। पीएम जन आरोग्य योजना के तहत 1,94,86,866 बीमारों की फ्री ट्रीटमेंट कराई गई। पीएम आवास योजना के तहत 2,30,82,866 घर निर्मित कर लोगों को आवास मुहैया करवाया गया। स्वच्छ भारत के तहत 11,39,99,883 शौचालयों का निर्माण किया गया। 11,41,69,684 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पहुंचाया गया। किसान ई-नाम से 17066724 किसानों को जोड़ा गया। पीएम जीवन ज्योति योजना से 10,53,00,000 लोगों को बीमित किया गया। पीएम सुरक्षा बीमा योजना से 23,66,00,000 लोगों को बीमित किया गया। 4,58,27,000 पेंशनर्स को जीवन प्रमाण योजना के तहत पेंशन का लाभ मिला। अटल पेंशन योजना के तहत समाज के कमजोर वर्ग के 3,13,59,000 लोगों को पेंशन का लाभ मुहैय्या करवाया गया।

चुग ने कहा कि कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं। पार्टी उनका सदैव सम्मान करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा भारत के 135 करोड़ नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन लगवाने की मुहिम की अपार सफलता अपनी स्वयं की जिम्मेदारी समझते हुए भाजपा के हर कार्यकर्ता बूथ एवं मोहल्ला स्तर पर दिलोजान से जुट जाएं। 31 दिसम्बर तक 200 करोड़ लोगों के वैक्सिनेशन का लक्ष्य है जिसे पूरा करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा से जुटे हैं।

चुग ने कहा की पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के मंत्रियों की आपसी खींचातानी व पंजाब प्रधान नवजात नवजोत सिंह सिद्धू के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई में ही फंसी हुई है उसे जनहितैषी नीतियों और जनता की परेशानियों की चिंता कहां। उनसे पंजाब की जनता क्या अपेक्षा करे – वे जनता की परेशानियों को दूर करने की बात तो दूर, पूरे कार्यकाल उन्होंने तो अपने मेनिफेस्टो में किए गए वादों को भी पलटकर नहीं देखा।

चुग ने कहा कि कैप्टन व सिद्धू की आपसी लड़ाई से पंजाब पूरी तरह प्रभावित हो रहा है और जनता इसका खामियाजा भुगत रही है।

चुग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर तो मृतप्राय हो ही चुकी है उसका आधार अब पंजाब में भी सिमटता जा रहा है। श्री चुग ने आशा जताई कि विधानसभा 2022 के चुनावों में भाजपा स्पष्ट बहुमत लेकर पंजाब में सरकार बनाएगी और जनता राहत की सांस लेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY