April 17, 2025 8:44 pm

प्लास्टिक रिसाईकलिंग चैंपियनों को सीईओ स्मार्ट सिटी ने किया सम्मानित

अमृतसर 21 अक्टूबर (राजिंदर धानिक) : नगर निगम द्वारा शहर में 2 अक्तुबर से शुरू की गई “स्वच्छ अमृतसर मुहिम” को आगे बढ़ाते हुए अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में लोगों को प्लास्टिक की बोतलों और कोल्ड्रिंक कैन की रिसाईकलिंग के लिए उत्साहित करने के लिए 2 से 8 अक्तुबर तक एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसके तहत शहरवासियों को समार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर प्लास्टिक की बोतलों और कोल्ड्रिंक कैन की रिसाईकलिंग के लिए लगाई गई रिवर्स वैंडिग मशीनों का अधिक से अधिक प्रयोग करने वालों को सीईओ स्मार्ट सिटी व नगर निगम कमिशनर कोमल मित्तल द्वारा ईको-फ्रैंडली टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया । ज्ञात हो कि नगर निगम ऑफिस, विशाल मेगा मार्ट ए ब्लाक , बी और सी ब्लाक मार्केट रणजीत एवन्यू, अमृत आनंद पार्क व रोज गार्डन रणजीत एवन्यू, कंपनी बाग, नावल्टी चौंक, कोर्ट काप्लेक्स, यूनिवर्सिटी के सामने कबीर पार्क, अमरा टॉकी चौंक , डीएवी कॉलेज हाथी गेट, मॉडल टाऊन मंदिर, कैरों मार्केट हॉल बजार, दुर्गयाणा मंदिर, बस स्टैंड, शिवाला भाईया वाला मंदिर, गुरुद्वारा शहीदां साहिब में यह मशीनें लगाई गई हैं । इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीईओ स्मार्ट सिटी ने बताया कि शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें कोट खालसा के अर्शदीप सिहं, शिवाला कलोनी की महक गांधी, रणजीत एवन्यू के जसप्रीत सिहं, रणजीत एवन्यू ई ब्लाक के अंकुर भाटिया तथा सी ब्लाक के सुनील कुमार और निरंकारी कलोनी के राकेश कुमार द्वारा सबसे अधिक प्लास्टिक की बोतलें और कैन रिसाईकल करने के लिए इन मशीनों में डाली गई । जिसके लिए इन लोगों को एक विशेष तरह की टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया, जिसको रिसाईकल किए गए प्लास्टिक और सूती धागे को साथ मिलाकर बनाया गया है । उन्होंने सम्मानित होने वालो को रिसाईकलिंग चैंपियन बताते हुए कहा कि बाकि शहरवासियों को भी इनसे प्रेरणा लेकर शहर को स्वच्छ तथा प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सहयोग करना चाहिए । वहीं इस मौके पर सम्मानित होने वाली महक गांधी ने कहा कि एक आम व्यक्ति भी छोटे-छोटे उपायों से ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में अपना सहयोग कर सकता है । जिसके लिए हमें प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग तथा अधिक से अधिक रिसाईकलिंग करनी चाहिए । वहीं अर्शदीप सिहं ने कहा कि लोगों को इन मशीनों का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए ताकि शहर को साफ-सुथरा बनाया जा सके और प्लास्टिक बोतलों की रिसाईकलिंग करके पर्यावरण को भी प्लास्टिक मुक्त किया जा सके ।

(कोमल मित्तल, सीईओ स्मार्ट सिटी )
शहर में कुल 20 मशीनें प्लास्टिक की बोतलों और कोल्ड्रिंक कैन की रिसाईकलिंग करने के लिए अगस्त महीनें में इंस्टाल की गई थी। जिसमें अभी तक कुल 2400 प्लास्टिक की बोतले और कैन लोगों द्वारा रिसाकईलिंग के लिए मशीन में डाले गए हैं । सबसे अधिक मशीन का उपयोग बस स्टैंड पर किया गया है, जहां अब तक 458 बोतले और कैन रिसाकईलिंग के लिए मशीन में डाले गए हैं । लोगों को अधिक से अधिक मशीनों को प्रयोग करना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें डिस्काउंट कूपन भी प्राप्त होते हैं और मशीन में डाली गई बोतलों को रिसाईकल करके कपड़े, जूते आदि उत्पाद तैयार किए जाते हैं ।

SHARE
Facebook
Twitter
LinkedIn
RELATED ARTICLES
MORE FROM AUTHOR
NO COMMENTS
Web Poll

क्या सरकार दवारा जरुरतमंद परिवारों तक स्कीमो व योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ?

YES/ हां
NO/ नही

Weather
Amritsar,
92°
Haze
05:2419:35 IST
Feels like: 100°F
Wind: 7mph E
Humidity: 48%
Pressure: 29.51"Hg
UV index: 9
11 am12 pm1 pm2 pm3 pm
95°F
97°F
98°F
100°F
100°F
ThuFriSatSunMon
101°F / 82°F
102°F / 82°F
100°F / 81°F
105°F / 82°F
106°F / 84°F
Hot News
POPULAR NEWS
Ads