डिप्टी कमिश्नर द्वारा शहरों कस्बों में शराब की दुकानें शाम 6:30 बजे तक बंद करवाने के हुकुम

0
24

कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए पंच सरपंच व पार्षद भी साथ दें
अमृतसर 29 अगस्त ( पवित्र जोत) – डिप्टी कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह खैराने सरकार द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर दिए गए मौजूदा दिशा निर्देशों के अनुसार शहर कस्बों में शराब की दुकानों को शाम 6:30 बजे तक शक्ति से बंद करवाने की हिदायत पुलिस को दी है उन्होंने कहा कि यह आदेश 31 अगस्त तक हैऔर उसके बाद सरकार द्वारा की जाने वाली समीक्षा के आधार पर नए फैसले आ सकते हैं। उन्होंने जनता के चुने हुए पंच सरपंचों और पार्षदों को भी अपील की है कि इस बाबत अपने अपने इलाके में लोग जागरूक के लिए कोरोना की हिदायत की पालना करते हुए काम करें ताकि सुरक्षा प्रोटोकॉल और सावधानियों की पालना यकीनी बनाई जा सके।
उन्होंने बताया कि इस समय जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 3700 से भी बढ़ चुकी है और रोजाना 70-80 मरीज आ रहे हैं जो की चिंता का विषय है।
आने वाले दिनों की संभावना के बारे में बोलते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि समय पर जांच एकांतवास और इलाज करने के लिए संपर्क को का पता लगाने में तेजी लाने के लिए हमारे द्वारा यतन जारी हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY