शनिवार को आए 41 कोरोना पॉजीटिव मरीज, 2 की हुई मौत

अमृतसर, 1 अगस्त (पवित्रजोत): गुरू नगरी में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। आज यहाँ अमृतसर में 41 नये कोरोना पॉजीटिव मामले आए हैं वहीं 2 मरीजों की कोरोना के साथ मृत्यु हो गई है।
सिवल सर्जन कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक शहर के अलग-अलग इलाकों भकना कला, कश्मीर एवीन्यू, बाबा बुड्ढा जी एवीन्यू, नई आबादी, संत नगर वेरका, जनता कालोनी, अलीवाल, रामदास अजनाला, मजीठा, गली देवी वाली, लक्ष्मणसर चौंक, काठिया वाले क्वारटर आजाद रोड़, सोहिया कला, अमर सिंह कालोनी, न्यू डामयंड कालोनी, बसंत एवीन्यू, लेबर कालोनी खंडवाला से 1-1, राणी का बाग, मजीठा हाऊस अर्बन रोड़, गाँव काले माहल से 2-2 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं।
इसके इलावा पहले से ही कोरोना पाजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से पुलिस स्टेशन विजय नगर, पुलिस स्टेशन ए डवीजन, फरैंड्स क्लोनी सुल्तानविंड रोड़ से 1-1, गुरू नगर वेरका, सी.पी. आफिस से 2-2, गाँव बल कलां से 3, आईवी अस्पताल से 4 और 88 बटालीयन बीएसएफ खासा से 5 कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए हैं। इसके इलावा दबुर्जी पुलिस लाईन से 40 वर्षीय बबेक सिंह और सुल्तानविंड रोड़ फरैंड्स कालोनी से 74 वर्षीय दर्शन कौर की कोरोना के चलते मौत हो गई है।
अमृतसर में अब तक कुल 1903 कोरोना पाजीटिव मरीज आ चुके है, जिनमें से 1344 लोगों के ठीक होने के उपरांत उन्हें छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है जबकि 479 एक्टिव केस हैं और अमृतसर में कोरोना के साथ मरने वालों की संख्या 80 पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *