पूर्व मंत्री अनिल जोशी ने ‘अमृतसर ब्लड ह्यूमैनिटी क्लब’ को किया सम्मानित

0
46
'अमृतसर ब्लड ह्यूमैनिटी क्लब' के सदस्यों को सम्मानित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी।

मरीजों की खून की जरूरत को पूरा कर संस्था ने किया सराहनीय कार्य: अनिल जोशी

अमृतसर, 29 जुलाई (राजिन्द्र धानिक): पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी ने आज ‘अमृतसर ब्लड ह्यूमैनिटी क्लब’ संस्था को कोरोना महामारी के मुश्किल समय के दौरान मरीजों की खून की जरूरत को पूरा कर सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया।
जोशी ने कहा कि इस मुश्किल समय में जब कोई व्यक्ति अपने किसी रिश्तेदार जा साख-संबंधी से भी मिलने से कतरा रहा था तब इस संस्था के नौजवान सदस्यों ने जहां से भी किसी मरीज को आ रही खून की कमी के बारे में सूचना मिलने पर वहां पहुंचकर उनकी हर संभव सहायता की और उन्हें रक्त दाता उपलब्ध करवा उनकी हर संभव सहायता की है जो कि बहुत सराहनीय है और समाज के लिए प्रेरणादायक है।
उन्होंने कहा कि संस्था ने खून दान के साथ ही जरूरतमंद लोगों को आ रही जरूरी राशन और दवाइयों की मुश्किल का समाधान करते हुए पूरे अमृतसर जिले के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंद लोगों को जरूरी राशन का सामान और जरूरी दवाइयां मुहैया करवाई है जोकि प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह इस संस्था के सभी नौजवान सदस्यों को और बल प्रदान करें ताकि वह निरंतर समाज व जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करते रहें।
इस मौके पर संस्था के प्रधान गौरव कुमार, शमशेर सिंह समरा, शुभकरण सिंह संधू, अतुल गुप्ता, संदीप बग्गा, सनी गुप्ता, हैप्पी, अजय शर्मा आदि मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY