गुजराती बस्ती के ख़राब हालातों को दिखाते हुए अशोक तलवार व अन्य।

निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने बस्ती की साफ-सफाई करवाने का दिया आश्वासन

अमृतसर, 27 जुलाई (पवित्रजोत): आम आदमी पार्टी के शहरी प्रधान और हलका केंद्रीय के इंचार्ज अशोक तलवाड़ अपने हलके में पड़ती वार्ड नंबर 50 में गए। अशोक तलवाड़ के वहां पहुँचते ही इलाको के लोग इकठ्ठा होकर तलवाड़ के पास आए और उनको गुजराती बस्ती की तरफ ले गए। बस्ती में बहुत गन्द पड़ा था, बदबू आ रही थी, लोगों का यहाँ से गुज़रना तक मुश्किल था और लोग मुँह ढक कर गुज़र रहे थे। जिसके चलते नजदीकी घरों वाले लोग बीमार पड़ रहे हैं और आज के हालातों में लोगों को ईलाज तक करवाना मुश्किल हो रहा है। यह सब कुछ इलाके के पार्षद और हलके के विधायक एम.एल.ए. की लापरवाही का परिणाम है। तालवाड़ ने इस पवित्र शहर की गुजराती बस्ती बारे नगर निगम के कमिश्नर कोमल मित्तल के साथ फ़ोन पर बातचीत की और उनकी तरफ से इस बस्ती की साफ़-सफ़ाई करवाने बारे विश्वास दिलाया गया। तलवार ने वार्ड के पार्षद और हलका विधायक को पुरज़ोर अपील करते कहा कि इस गुजराती बस्ती को जल्द से जल्द साफ़ करने का प्रयास किया जाए जिससे लोग सुख की नींद सो सकें और लोगों को बीमारियों से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *