अमृतसर, 17 जुलाई (पवित्रजोत): गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के बोटानिकल एंड इनवायरनमैंटल सायंसज़ विभाग के पूर्व प्रमुख और एसोसिएट प्रोफ़ैसर डा. एम.एस. भट्टी को द इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियर्ज (इंडिया) की तरफ से वक्कारी फैलोशिप प्रदान की गई है। डा. भट्टी को यह फैलोशिप मैंबरशिप उनकी तरफ से वातावरण विज्ञान के क्षेत्र में डाले अहम योगदान सदका प्रदान की गई है। द इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियर्ज (इंडिया) भारत में प्रोफेशनल इंजीनियर्ज की बड़ी संस्था है जो कि 125 केन्द्रों के साथ 1920 में कलकत्ता में स्थापित हुई थी। यह संस्था उच्च रैंक वाले इंजीनियर्ज को फैलोशिप प्रदान करती है।
मौजूदा समय डा. भट्टी यूनिवर्सिटी के बोटानिकल एंड इनवायरनमैंटल साइंज़ विभाग में एसोसिएट प्रोफ़ैसर हैं और वह प्रमुख के तौर पर भी सेवाएं निभा चुके हैं। यूनिवर्सिटी में शिक्षा और खोज में अपना योगदान डालने के इलावा डा. भट्टी मनिस्टरी आफ इनवायरनमैंट, फोरेस्ट एंड क्लाइमेट की इनवायरनमैंटल क्लीयरेंस कमेटी, पंजाब के एक्सपर्ट सदस्य भी हैं। गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. जसपाल सिंह संधू ने डा. भट्टी को बधाई देते अच्छे भविष्य की कामना की है।
जीएनडीयू के अध्यापक को `द इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियर्ज (इंडिया)` द्वारा वक्कारी फैलोशिप

Leave a Reply