अमृतसर में यूथ क्लबों की तरफ से शुरू की चेतना मुहिम में हिस्सा लेते सुखविन्दर सिंह बिंद्रा साथ हैं पार्थ भारद्वाज, जसविन्दर सिंह धुन्ना व अन्य।

अमृतसर, 5 जुलाई (आकाशमीत): मिशन फतेह के अंतर्गत पंजाब यूथ डिवेल्पमैंट बोर्ड की तरफ से घर-घर जागरूकता मुहिम के अंतर्गत लोगों को सेहत विभाग की हिदायतों का पालन करने के लिए प्रेरित करते हुए मास्क भी बांटे गए। चेतना मुहिम का नेतृत्व करते चेयरमैन सुखविन्दर सिंह बिंद्रा ने कहा कि जिस तरह हमें युवाओं का साथ मिला है और युवा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, उससे अच्छे दिनों की आशा की जा सकती है। उन्होने कहा कि लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करवाने के लिए यूथ की टीमें जिले के हर घर में पहुँच करें, जिससे आम लोग लापरवाही न करें। उन्होने कहा कि युवा हमारा भविष्य हैं और लोगों को हमसे बड़ी उम्मीदें हैं, जिन पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करो। उन्होने सभी शहर निवासियों से अपील की कि वह सरकार की हर हिदायत का पालन करना यकीनी बनाएं। इसी दौरान पर्थ भारद्वाज, जसविन्दर सिंह धुन्ना, नतिन अरोड़ा, हरमिन्दर सिंह गोलू के नेतृत्व में बनीं टीमों ने जहाँ आम लोगों को मास्क लगाने और आपसी दूरी कम से कम 2 गज़ रखने की हिदायत की वहीं अपनी तरफ से मास्क भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *