अमृतसर, 2 जुलाई (आकाशमीत): कोरोना वायरस महामारी के कठिन समय के दौरान सिविल सर्जन कार्यालय अमृतसर का फोन नंबर 0183-2211864 भुगतान ना होने के कारण बंद कर दिया गया है। जिक्रयोग्य हैँ कि यही नंबर सिविल सर्जन का फैक्स नंबर हैँ जिससे कि यह बात साफ हो गई है कि पंजाब सरकार कंगाल हो चुकी है और सरकार का स्वास्थ्य विभाग बिल्कुल दिवालिया होने के कगार पर है। उक्त शब्दों का प्रगटावा आम आदमी पार्टी के नेता विशाल जोशी ने जारी प्रैस विज्ञप्ति में किया।
उन्होने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण सारे शहर के अलग-अलग विभागों के सरकारी कर्मचारी, अधिकारी और आम नागरिक किसी भी समस्या के लिए विभाग की वेबसाइट से सिविल सर्जन कार्यालय का नंबर लेकर वहां उससे सम्पर्क करने की कोशिश करते हैं पर जब कोई भी इस नंबर पर सम्पर्क करता है तो तो आगे से यह मैसेज सुनाई देता है कि यह नंबर भुगतान ना होने की वजह से बंद कर दिया गया है जो कि स्वास्थ्य विभाग और पंजाब सरकार के लिए बहुत शर्मनाक है। इससे यह बात साफ जाहिर होती है कि पंजाब सरकार का दिवाला निकल चुका है और सरकार किसी भी भुगतान को करने में समर्थ नहीं है। पंजाब सरकार और भारत सरकार करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट अमृतसर जिले में लगा रही है, जिसमें स्मार्ट सिटी ह्रदय प्रोजेक्ट और कई अन्य प्रोजेक्ट हैं जिन पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है और शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की ओर अग्रसर है पर चंद रुपयों का भुगतान ना होने के कारण सिविल सर्जन कार्यालय का फोन नंबर बंद होना इन सभी प्रोजेक्टों पर सवालिया चिन्ह लगाता है। इस संबंधी मेरी गुजारिश है कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री और पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कार्यवाई करें और इस नंबर को जल्द से जल्द चालू करवाएं और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई करें।