शार्ट सर्कट कारण जले मकानों के मालिकों को दिए चैक
अमृतसर, 13 जून (पवित्रजोत): डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओ पी सोनी ने शहर निवासियों को कहा कि मेरे शहर के लोग, जो हर दुख-सुख में एक दूसरे की बढ़-चढ़ कर मदद करते हैं, की सेवा में मैं हर समय पर उपस्थित हैं। उन्होने कहा कि कोविड संकट में जिस तरह अमृतसर निवासियों ने एक -दूसरे की बाज़ू पकड़ी है, वह मानवता की बड़ी मिसाल है। सोनी ने आज वार्ड नंबर 49, चौंक पासिया के तीन परिवारों, जिनके मकान बीते समय में शार्ट सर्कट कारण जल गए थे, को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए के चैक दिए और भरोसा दिया कि पंजाब सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है। इस मौके सोनी ने शहर निवासियों से अपील भी की कि वह सरकार की तरफ से दीं हिदायतें की इन-बिन पालना करें, जिससे कोविड वायरस आगे न फैले। सोनी ने इस मौके संजीव कुमार, आशा रानी और राकेश कुमार को चैक सौंपे। इस अवसर पर विकास सोनी, राघव सोनी, सुनील कुमार व अन्य उपस्थित थे।