April 17, 2025 2:25 pm

अब शहरवासी ढाब खटीका अस्पताल में दे सकते हैं कोविड टैस्ट के सैंपलः सोनी

अमृतसर, 13 जून (आकाशमीत): डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओ.पी. सोनी ने अमृतसर में कोरोना को लेकर फैल रही तरह-तरह की अफ़वाहों का गंभीर नोटिस लेते पुलिस विभाग को हिदायत की है कि वह ऐसे लोगों जो कोविड के अधिक आंकड़े देकर लोगों के मन में डर पैदा कर रहे हैं। विरुद्ध सख़्त कार्यवाई करें। उन्होने कहा कि शहर में केस बढ़े हैं। परन्तु इससे डरने की ज़रूरत नहीं सावधान रहने की ज़रूरत है। उन्होने कहा कि पहले टैस्ट कम हो रहे थे, जिस कारण पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या भी कम आ रही थी, परन्तु अब प्रतिदिन 1000 के करीब अमृतसर में से किए जा रहे हैं।
सोनी ने बताया कि अमृतसर के अंदरूनी हिस्से में ढाब खटीका में चलते सरकारी अस्पताल में भी कोविड टैस्ट के सैंपल लेने का प्रबंध कर दिया गया है और इस इलाके के लोग अब अपने सैंपल वहां भी दे सकते हैं। उन्होने बताया कि यह सैंपल सरकार की तरफ से ही लिए जाने हैं, इसलिए इस की कोई फीस भी नहीं ली जायेगी। उन्होने गुरू नानक अस्पताल के प्रिंसीपल को भी हिदायत की कि वह टैस्टों पर बराबर नज़र रखें और कोशिश करें कि कम से कम समय में टैस्ट की रिपोर्ट आए। उन्होने लोगों से अपील की कि कोविड पर फ़हेत डालने के लिए ज़रूरी है कि आप सेहत विभाग की तरफ से दीं सावधानियों का पालन करें। जिससे वायरस को आपके घर आने का मौका न मिले और आप सुरक्षित रहे।

Facebook
X
WhatsApp
मनोरंजन

क्या सरकार दवारा जरुरतमंद परिवारों तक स्कीमो व योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ?

YES/ हां
NO/ नही

Amritsar,
92°
Haze
05:2419:35 IST
Feels like: 100°F
Wind: 7mph E
Humidity: 48%
Pressure: 29.51"Hg
UV index: 9
11 am12 pm1 pm2 pm3 pm
95°F
97°F
98°F
100°F
100°F
ThuFriSatSunMon
101°F / 82°F
102°F / 82°F
100°F / 81°F
105°F / 82°F
106°F / 84°F
Health & Fitness