पंजाब सरकार की गलत नीतियों के चलते 11वीं की छात्रा ने की खुदकुशीः चुघ

0
59
तरुण चुघ।

अमृतसर, 9 जून (आकाशमीत): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ ने पंजाब सरकार की ओर से पंजाब के युवाओं के साथ तरह-तरह के वादे पूरे ना करने की घोर निंदा करते हुए कहा कि युवाओं को स्मार्टफोन जैसे झूठे सपने दिखला कर सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार ने ठेंगा दिखा दिया अब हालात यह हैं के सरकार की गलत नीतियों के चलते विद्यार्थी खुदकुशी के रास्ते चल पड़े हैं।
चुघ ने कहा कि ताजा मामला मानसा जिले के गांव कोट धर्म का है जहां पर 11वीं कक्षा की विद्यार्थी रमनदीप कौर जो स्मार्टफोन ना होने के कारण परेशानी के चलते गले में फंदा डालकर मौत को गले लगा गई। कोरोना वायरस के चलते पंजाब में स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेज शुरू की हैं जिसके चलते स्मार्ट फोन होने पर ही विद्यार्थी क्लास अटेंड कर सकेंगे लेकिन मानसा जिले की 11वीं कक्षा की विद्यार्थी रमनदीप कौर जो एक मजदूर की बेटी है के पास स्मार्टफोन नहीं था और इसी परेशानी के कारण उसने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली मृतक के परिजनों और गांव वासियों ने बताया कि मृतिक विद्यार्थी रमनदीप कौर रोजाना अपने परिजनों पर स्मार्टफोन लेने के लिए गुहार लगा रही थी मगर उसका पिता मजदूर होने के कारण उसको यह फोन नहीं ले सका जिस कारण रमनदीप कौर अक्सर परेशान रहती थी।
चुघ ने कैप्टन सरकार की गलत नीतियों को कोसते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग की है और जल्द पंजाब की कांग्रेस की कैप्टन सरकार अपने मैनिफेस्टो के 90 हजार करोड़ के किसान कर्जा माफी, हर घर नौकरी, सभी नौजवानों को मोबाइल फोन देने को तुरंत पूरा करे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY