अमृतसर,21 अगस्त (पवित्र जोत)-: राष्ट्रीय नौजवान सोशल एंड स्पोर्ट्स सोसायटी के धार्मिक यूनिट एकनूर सेवा ट्रस्ट की तरफ से कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर वैक्सीन लगाने का कैंप लगाया गया। संस्था के प्रधान अरविन्दर वड़ैच की अध्यक्षीय में ब्यूटी बंगला चौंक, शेर ए पंजाब ऐवन्यू मजीठा रोड में लगाए गए कैंप के दौरान वार्ड नंबर 13 के इलाके के 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। कैंप का उद्घाटन भाजपा के मंडल प्रधान कपिल शर्मा की तरफ से किया गया। कैंप में निष्काम सेवा आरगनाईजेशन की तरफ से भी ख़ास सहयोग दिया गया। अरविन्दर वड़ैच,कपिल शर्मा, किशोर रैना, ,रमेश चोपड़ा ने कहा कि संस्था की तरफ से पहले ही करोना की रोकथाम के लिए विशेष योगदान दिया जा रहा है। ऐसे प्रोगराम आगे भी लगातार जारी रखे जाएंगे। उनकी की तरफ से पिछले 25 सालों से संस्था की तरफ से किये जा रहे कामों की सराहना भी की गई। ऐसे कैंप लगवाने पर सिवल सर्जन डाक्टर चरनजीत सिंह, सहायक सिवल सर्जन अमरजीत सिंह,डाक्टर नीलम सेहत सिवल सर्जन विभाग के आधिकारियों सैटालायट हअस्पताल मुसतफाबाद के समूह स्टाफ सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद भी किया गया। इस मौके पर भाजपा की वार्ड इंचार्ज लवलीन वड़ैच,जसपाल सिंह,सौरभ वर्मा,डा. सन्दीप तिवाड़ी,राहुल शर्मा , सनी ग्रोवर,राम कुमार,अमनप्रीत कौर, मैडम राजपाल,आशा वर्कर अमन,ज्योति,राधा,चन्द्रकांता,प्रीति, पवित्र जोत,अकाशमीत सहित कई लोग मौजूद थे।