फायर एंड सेफ्टी  ट्रेनिंग  कोर्स का रिजल्ट घोषित

0
35

कर्मजीत ने पहला, आकाशदीप ने दूसरा और करण कुमार  ने तीसरे स्थान किया हासिल

अमृतसर 9 जून (पवित्र जोत) : फायरमैन फायर एंड सेफ्टी  ट्रेनिंग  कोर्स विद्यार्थियों का रिजल्ट आया है।  जिसमें पंजाब में कर्मजीत सिंह पहले स्थान पर रहा दूसरे नंबर पर आकाशदीप सिंह तीसरे नंबर पर करण कुमार रहे हैं । इनका सदाचरण जी चरण सिंह रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर और स्वर्णकार बिरादरी के पंजाब के प्रधान ने मुंह मीठा करवा कर बधाई दी और डॉक्टर रंजीत सिंह ने दूसरे स्थान पर अकाश दीप तीसरे स्थान करण कुमार का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। उन्होंने बताया कि थोड़े पैसे लगाकर 15000 से लेकर ₹40000 पर महीना कमा सकते हैं  और सभी के लिए थर्मल प्लांट होटल हॉस्पिटल शराब की फैक्ट्रियां मल्टीनेशनल कंपनियां मॉल से नौकरियों में प्रबंध किया जाएगा। जल्दी ही फायर जॉब मेला लगा रहे हैं संस्था के चेयर पर्सन मैडम सुखविंदर कौर संधू ने कहा कि इन बच्चों को जल्दी ही फायर जॉब मेला  लगाने के बारे में बताया जाएगा और कि जिन विद्यार्थियों ने 10वीं पास या ज्यादा पढ़े हैं अगर वह बेरोजगार घर पर बैठे हैं तो यह कोर्स करने के बाद आसानी से 15000 से लेकर 40000 पर पर महीना कमा सकते हैं । पंजाब में यह पहली फायर संस्था है जिसने 200 के करीब विद्यार्थियों ने पास किया है जिसमें 180 विद्यार्थी जॉब पर लगे हुए हैं जैसे जालंधर फायर विभाग लवली यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल नकोदर सुलतानपुर लोधी तरनतारन फायर विभाग में जॉब पर लगे हैं। मैडम ने कहा कि हमारे फायर कॉलेज के साथ 710 की  मल्टीनेशनल कंपनियां जुड़े हुए हैं । इस मौके सतीश कुमार रिटायर्ड एडीएफओ जालंधर मैडम श्यामला मैडम कोमल सुखदेव सिंह और अन्य उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY