April 18, 2025 2:35 am

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के संघर्ष से प्रेरणा लें नौजवान पीढ़ी: विराट देवगन

– भंडारी पुल पर नेताजी की प्रतिमा को किया नमन, कहा प्रतिमाओं के रख रखाव के लिए प्रशासन एनजीओ और हमें आगे आना होगा

अमृतसर 23 जनवरी (राजिंदर धानिक) – संघर्ष और सफलता की स्मारक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के 125 में जयंती के मौके पर कांग्रेस के सीनियर नेता तथा सरस्वती एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन विराट देवगन द्वारा भंडारी पुल पर लगी नेताजी की प्रतिमा को दूध से स्नान करवा कर उन्हें पुष्पांजलि भेंट की गई। इस मौके पर विराट देवगन ने कहा कि नेता जी के जीवन तथा उनके व्यक्तित्व किसी से छुपा नहीं है। आज की नौजवान पीढ़ी को नेताजी के नक्शे कदमों पर चलकर अपने देश व राज्य की तरक्की में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे नेता की आज हमें समाज में आवश्यकता है। जिस प्रकार उन्होंने स्वतंत्रता संघर्ष में आजाद हिंद फौज का निर्माण करके अंग्रेजों के साम्राज्य को चुनौती दी थी वैसे ही युवाओं को भी ऐसी फौजी बनाने की जरूरत है जो समाज व देश के निर्माण में अपना योगदान दें सकें। उन्होंने कहा कि युवा आज के युग में किसी भी संघर्ष में अपने को नहीं देखना चाहता क्योंकि उसके मन में असफलताओं का भय बना रहता है। अगर हम नेता जी के जीवनी पर प्रकाश डाले तो नेताजी ने असफलताओं को ही आधार बनाकर सफलताओं में परिवर्तित किया था तथा एक शक्तिशाली हिंदुस्तान की नींव रखी थी। वहीं उन्होंने कहां की देशभक्तों की प्रतिमाओं को चौक चौराहों पर स्थापित कर तो दिया जाता है। लेकिन उनके रखरखाव के लिए ना तो ही प्रशासन, एनजीओ या राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग ध्यान देते हैं। सिर्फ जयंती या बलिदान दिवस के मौके पर ही या देशभक्त याद आते हैं। लेकिन आज उनके द्वारा एक छोटा सा प्रयास है कि इन प्रतिमाओं को कम से कम साफ सुथरा तो रखा जाए जिसके लिए वह आज से आगे काम करते रहेंगे। इस मौके पर उनके साथ मनविंदर सिंह, राकेश शर्मा, रामपाल शर्मा पाली, जसवंत सिंह, प्रदीप कुमार, पवन शर्मा, लवप्रीत सिंह, निशान सिंह, सहित कार्यकर्ता मौजूद थे

SHARE
Facebook
Twitter
LinkedIn
RELATED ARTICLES
MORE FROM AUTHOR
NO COMMENTS
Web Poll

क्या सरकार दवारा जरुरतमंद परिवारों तक स्कीमो व योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ?

YES/ हां
NO/ नही

Weather
Amritsar,
92°
Haze
05:2419:35 IST
Feels like: 100°F
Wind: 7mph E
Humidity: 48%
Pressure: 29.51"Hg
UV index: 9
11 am12 pm1 pm2 pm3 pm
95°F
97°F
98°F
100°F
100°F
ThuFriSatSunMon
101°F / 82°F
102°F / 82°F
100°F / 81°F
105°F / 82°F
106°F / 84°F
Hot News
POPULAR NEWS
Ads